देश-दुनिया में कोरोनावायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 700 से ऊपर पहुंच चुका है। 21 दिन के लॉकडाउन का शुक्रवार को तीसरा दिन है। काम-धंधा ठप होने से गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कई जगहों पर मजदूर और रोज कमाकर खाने वालों पर आजीविका का संकट गहरा गया है। अहमदाबाद से बांसवाड़ा के लिए निकले एक दंपती को 257 किमी पैदल सफर करना है। पत्नी के पैर में फ्रैक्चर है, इसलिए पति उसे कंधे पर उठाकर निकल पड़ा। आवागमन के साधन नहीं होने पर कई लोग पैदल ही गुजरात से राजस्थान, दिल्ली से बिहार और अन्य राज्यों में अपने घरों की ओर चल पड़े हैं। ऐसी ही राहगीरों को उत्तर प्रदेश में पुलिस ने गुरुवार को खाना खिलाया। वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सब्जी बाजार में ग्राहकों के खड़े रहने के लिए गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग समझाई और लोग पीछे ग्रुप में खड़े थे।
<no title>पत्नी को कंधे पर उठाकर 257 किमी दूर घर के लिए निकला पति
• Bedenti prashad Tripathi